उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमौसमस्वास्थ्य और शिक्षा

कैमिकल और बॉयलॉजिकल हमले से निपटने में सक्षम है “एसडीआरएफ”

कोरोना से लड़ने को एसडीआरएफ ने दस हजार से अधिक को दिया प्रशिक्षण

Dehradun. कोविड-19 की जंग में एसडीआरएफ विभिन्न विभागों में कार्यरत और दूर-दराजों के दस हजार से अधिक लोगों को अब तक प्रशिक्षण दे चुकी है।

एसडीआरएफ द्वारा पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना और दूसरे खतरों से बचाने को लेकर कार्य किया जा रहा है। दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए डिजिटल प्रशिक्षण आरम्भ किया गया है। जिसमें ज़ूम एप्प की मदद ली जा रही है।

अभी तक पुलिस, पीएसी, आईआरबी, पीआरडी, होमगार्ड्स, स्वास्थ्य कर्म, आवश्यक सेवाओं के वाहन चालक, नगर निगम सफाई कर्मी, केएमवीएन/जीएनवीएन कर्मचारी और अन्य  संस्थाओं के कर्मचारियों व लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। पेम्पलेट, डॉक्युमेंट्री, ऑन लाइन व्यख्यान और सोशियल डिस्टेंस के साथ गोष्ठियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

स्वच्छता, सोशियल डिस्टेंस, वैकल्पिक सेनेजाइज बनाना, गलतियां जिनकी अनदेखी की जाती है, फैली हुई भ्रांतियों पर व्यख्यान देकर जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश के कई आएसोलोशन वार्ड में  रिस्पांस फोर्स के जवान चौबीसों घंटे मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं।

लोगों को जागरूक करता एसडीआरएफ

एसडीआरएफ के पास केमिकल, बायलॉजिकल, रेडियोजिकल, और न्यूक्लियर प्रशिक्षित जवानों का एक 39 सदस्यीय दस्ता मौजूद है। जिसने 5 बटालियन एनडीआरएफ, मिलेट्री इंजीनियरिंग कॉलेज पूना और फायर सर्विस ट्रेनिग इंस्टीट्यूट हैदराबाद से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

ये भी पढ़ें:  राज्य में ई.एस.एम.एस के अन्तर्गत अभी तक 3 करोड़ 60 लाख मूल्य की हुई जब्ती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button