

डोईवाला। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर डोईवाला में मुख्यमंत्री का 18 मार्च को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
राज्यमंत्री मंत्री करन बोहरा ने कहा कि सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत एक आगामी कार्यक्रम तय किया जा रहा है।


जिसको लेकर डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत कुछ स्थानों का निरीक्षण किया गया। डोईवाला केशवपुरी, राजीव नगर के अंतर्गत रामलीला ग्राउंड और एसडीएम पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया।
कहा कि यह आगामी कार्यक्रम 18 मार्च को डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी डोईवाला एवं कोतवाल डोईवाला भी उपस्थित रहे।

