उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

डोईवाला में पूर्व सीएम ने किए करोडों की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण

डोईवाला में वादों से ज्यादा हुए विकास कार्य
डोईवाला। पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत कई स्थानों पर विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।

लालतप्पड़ में 56.94 लाख की लागत से गुरुद्वारा साहिब में लंगर हॉल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण व धर्मूचक में 74.99 लाख की लागत से बनने वाले बारात घर का शिलान्यास व भूमि पूजन किया गया। वहीं कुडकावाला में 47.62 लाख की लागत से बने नवनिर्मित बारात घर का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उन्होंने पूर्ण ईमानदारी के साथ विकास कार्य किए हैं। डोईवाला की जनता से उन्होंने जो वादे किए थे उनसे भी ज्यादा काम हुए है। कहा कि उत्तराखंड की सम्रद्धि एवम खुशहाली के लिए उन्होंने अनेको योजनाएं चलाई। जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना, जल जीवन के अंर्तगत हर घर मे नल, प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ एवं महिला शसक्तीकरण आदि पर बेहतर कार्य किए गए हैं।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक अय्योग के अध्यक्ष आरके जैन, दर्जा धारी करण बोरा, सुरेश परिहार, मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल राजकुमार राज, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, पंकज शर्मा, वेदप्रकाश कंडवाल, विक्रम नेगी, प्रदीप नेगी, अवतार सिंह, संदीप नेगी, ईस्वर रौथाण, अमित कुमार,महंगा सिंह , वर्षा वर्मा, सोंनु गोयल, सुन्दर लोधी, सुमित लोधी, अमन लोधी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  शिक्षा विभाग ने बीआरपी-सीआरपी नियुक्ति को चुनाव आयोग से मांगी अनुमति

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!