Dehradun. सुसवा नदी में पहली बारिश से काला व जहरीले पानी की बाढ आ गई।
देहरादून शहर की गंदगी युक्त बाढ़ का पानी अब जीवन दायिनी रही सुसवा को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। जब सुसवा नदी की पहचान डोईवाला ही नहीं बल्कि देहरादून की सबसे गंदी नदियों में हो चुकी है। जिसमें हर रोज टनों कचरा बहकर आता है। जबकि हल्की बारिश के बाद नदी में काले और गंदे पानी की बाढ आ जाती है। जिससे नदीं किसानों की जैविक खेती पर भी असर पड़ा है।
सुसवा नदी का पानी आगे हरिद्वार में गंगा नदी को भी प्रदूषित कर रहा है। राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क के वन्य जीव भी इस जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं। सुसवा सब्जी के लिए प्रसिद्ध नदी अब विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता उमेद बोरा ने कहा कि यदि इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो डोईवाला सहित तमाम नदी किनारे बसे क्षेत्र में इस नदी से बिमारियां फैलने का खतरा है। साथ ही सुसवा आगे चलकर गंगा नदी को भी प्रदूषित कर रही है।
Back to top button
error: Content is protected !!