उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनमनोरंजनराज्य

Breaking News- बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे देहरादून

Dehradun. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार की शाम मुंबई से देहरादून जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके प्रसंशकों ने उनके साथ सेल्फी और फ़ोटो खिंचवाए।

 

जिसके बाद वो एयरपोर्ट से निकल गए। अनुपम खेर विस्तारा एयरलाइंस की

फ्लाइट से शाम पौने तीन बजे जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। ऐसी संभावनाएं हैं कि वो

नए साल के स्वागत या अपने किसी निजी कार्य से यहां आए हैं। क्योंकि उनके साथ

फ़िल्म की टीम नही थी। और वो अकेले ही यहाँ आये हैं।

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्मों के अलावा देश

के मुद्दों पर भी खुलकर राय रखते हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने फैंस से

अक्सर संवाद करते नजर आते हैं। राजनीति में भी उनकी गहरी समझ है।

कश्मीरी पंडितों की पीड़ा और उनके दर्द पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में

अनुपम खेर ने फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित (रिटायर टीचर) का रोल निभाया है,

जो श्रीनगर में अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं।

इस फ़िल्म ने न सिर्फ खूब कमाई की। बल्कि यह फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब चर्चित हुई।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ पंकज कुमार गर्ग कैंसर जागरूकता पर देंगे व्याख्यान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!