डोईवाला। जौलीग्रांट (कोठारी मोहल्ला) निवासी एक बीएसएफ के जवान की कोलकाता में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।
बीएसएफ जवान धनवंतरी प्रसाद (50) पुत्र काशीराम सिलोडी निवासी जौलीग्रांट, कोठारी मोहल्ला, वार्ड संख्या पांच कोलकाता में तैनात थे। जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हे कोलकाता के एक अस्पताल में ले जाया गया।
जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके पुत्र अजय सिलोडी ने कहा कि उनके पिता की तबीयत बिगड़ने पर उन्हे कोलकाता में अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके पिता की मौत हो गई।
कहा कि कल सुबह कोलकाता से उनके पिता की शव को विमान से दिल्ली लाया जाएगा। और दिल्ली से सड़क मार्ग से शव को जौलीग्रांट लाया जाएगा। सूचना पाकर सभासद प्रतिनिधि राकेश डोभाल उनके घर पहुंचे। कहा कि उनके वार्ड निवासी बीएसएफ के एक जवान की कोलकाता में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हुई है।