31 जुलाई तक बीएसएफ देश में लगाएगा दस लाख पौधे
डोईवाला। बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला में राज कुमार नेगी कमांडेंट के मार्ग दर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बीएसएफ के साथ देहरादून के दून नेचर एसोसिएशन और इको ग्रुप ने भी वृक्षारोपण लगाने मे सहयोग दिया। भारत सरकार गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार जुलाई माह में बीएसएफ को पूरे देश मे 10 लाख वृक्षारोपण लगाने है।
यह कार्यक्रम दो फेज मे किया जा रहा है पहला 1 जुलाई से 15 जुलाई दूसरा 16 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाएगा। आम, बरगद, अवाला, अर्जुन, नीम, शीशम, गुलमोहर आदि के पौधों को लगाया गया।
जिसमें बी एस एफ की तरफ से सुनील सोलंकी, टू आई सी आरएन भाटी, उप कमांडेंट दिनेश, प्रमोद जोशी, मनोज सुंदरियाल, अरुण रतूड़ी, सहायक कमांडेंट और जवान शामिल रहे। ग्रुप की तरफ से भारत शर्मा, आशीष गर्ग, संजय भार्गव, राकेश जुयाल, अनिल शर्मा मौजूद रहे।