उत्तराखंड

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने सपरिवार किये बदरी- केदार के दर्शन, यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

श्री बदरीनाथ / केदारनाथ धाम : आयुक्त गढ़वाल मंडल एवं सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पाण्डेय ने आज श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का  जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने   सपरिवार मंदिर में दर्शन किये। इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने गढ़वाल आयुक्त को श्री बदरीनाथ – केदारनाथ यात्रा  विषयक जानकारी दी।

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय  आज  प्रात:  पहले केदारनाथ धाम पहुंचे मंदिर में जलाभिषेक  किया पूजा-अर्चना पश्चात केदारनाथ प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने गढ़वाल आयुक्त का स्वागत कर भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग,  केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह सहित धर्माधिकारी औंकार शुक्ला, अरविंद शुक्ला कुलदीप धर्म्वाण, विक्रम रावत  एवं जिला पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि  मौजूद रहे।

श्री केदारनाथ दर्शन के बाद दिन में आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय श्री बदरीनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे जहां श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने गढ़वाल आयुक्त की अगवानी की तथा स्वागत किया। इसके पश्चात आयुक्त ने सपरिवार भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।गढ़वाल आयुक्त मां लक्ष्मी मंदिर में दर्शन के बाद हवन में शामिल हुए।

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इसके पश्चात गढ़वाल आयुक्त ने बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल से श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं तथा अब तक चली यात्रा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि यात्रा व्यवस्थायें सुचारू रूप से चल रही है। तीर्थयात्रियों के आने का क्रम निरंतर जारी है अभी तक  सवा 12 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये है तथा साढ़े 15 लाख तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंच गये है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो रहे है जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद हो रहे है। कपाट बंद होने तक बड़ी संख्या तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद  है। उल्लेखनीय  है कि  आज देव डोलियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:  बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी तहसीलदार आरपी ममगाईं, प्रभारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!