श्रीनगर। श्रीनगर में श्रीयंत्र टापू के पास नदी में एक कार समा गई। जिसमें कार चालक को जान बचाने को कार की छत पर चढ़ना पड़ा।
कल दिनाँक 07 अक्टूबर 2022 को देर रात कोतवाली श्रीनगर से सूचना दी की एक गाड़ी श्रीयंत्र टापू के पास नदी में गिर गई है। SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट श्रीनगर रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के उप निरीक्षक कुलदीपक पांडे के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर जाकर टीम द्वारा देखा गया कि एक आई 20 वाहन नदी में गिर गया था जिसकी छत पर डूबने से बचने के लिए उसका चालक बैठा हुआ था।
SDRF टीम ने रात के अंधेरे में ही वाहन चालक को रोप के माध्यम से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला।
Back to top button
error: Content is protected !!