

देहरादून। कोतवाली पुलिस ने एक छात्रा को टक्कर मारकर फरार हुए चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
साधना पत्नी आशीष डोभाल निवासी मौहम्दपुर बडकली दूधली डोईवाला द्वारा पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते नौ नवंबर को स्कूल से वापस आते समय मार्डन पब्लिक स्कूल सिमलासग्रान्ट से करीब 50 मीटर आगे पिकअप वाहन संख्या
यूके07सीबी-7862 नाम पता अज्ञात द्वारा उनकी पुत्री को लापरवाही से चलाते हुए रांग साईड में आकर टक्कर मार दी। जिसके बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
जिसके बाद उनकी पुत्री को जौलीग्रान्ट अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उनकी बेटी को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने इस सम्बंध में मु0अ0स0 407/22 धारा 279/304ए भादवि बनाम वाहन संख्या यूके07सीबी-7862 पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

