अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

डोईवाला में धारदार हथियार से हमले करने पर हुआ केस दर्ज

डोईवाला। डोईवाला में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमले किए जाने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

थाना डोईवाला पर कमल कौशल पुत्र ओम प्रकाश निवासी इन्द्रा कालोनी केशवपुरी बस्ती

डोईवाला द्वारा तहरीर दी कि बीती रात 12.30 बजे लक्की नाम के व्यक्ति द्वारा गन्ने काटने

वाले पलकट से उन पर हमला किया गया। जिससे उनको चोटे आई व उनसे गाली-गलौच

कर जान से मारने की धमकी दी गयी। जिस पर मु0अ0सं0 39/23 धारा 324/504/506

भादवि बनाम लक्की पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।

वहीं सोमवार को थाना डोईवाला पर सुमित कुमार पुत्र स्व0 विक्रम सिह निवासी

कुडकावाला डोईवाला द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 10-02-2023 समय करीब 20:30

बजे रात्रि में कुआंवाला शिव मंदिर जंगल के समीप डम्पर चालक नाम पता अज्ञात द्वारा

अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये उनके जीजा अजय वर्मा उम्र 29 वर्ष

निवासी मोहकमपुर माजरी देहरादून के वाहन संख्या UK07FE-6850 (बुलेट) को टक्कर

मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। जिस पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-

38/23 धारा 279 / 338 भादवि बनाम डम्पर चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।

मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  देहरादून में एमडीडीए का शानदार सिटी फॉरेस्ट पार्क बनकर तैयार, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पूरे पार्क का किया भ्रमण, जनता के लिए खोलने के दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!