एसडीआरएफ ने 93 कोविड केयर सेंटरों में 30 हजार से अधिक को दिया प्रशिक्षण

डोईवाला। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एसडीआरएफ ने अब तक 30 हजार से अधिक ग्रामीणों, छात्र छात्राओं, पुलिस प्रांतीय रक्षक दल, होमगार्ड और अन्य संस्थाओं को प्रशिक्षण दिया है।
सेनानायक तृप्ति भट्ट ने प्रदेश के सभी जिलों में एसडीआरएफ के नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गए हैं। जिनके नेतृत्व में प्रशिक्षण टीमों ने 93 कोविड केयर सेंटर में प्रशिक्षण शुरू किया है। कोविड केयर सेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम को एक जून से नौ जून के बीच किया गया। 447 अध्यापकों, राजस्व कर्मियों, नगर निगम कर्मियों से अनेक हितदायी सस्थाओ के साथ ही गैर सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कोरोना संक्रमितों की बेहतर देखभाल संक्रमण के फैलाव से सुरक्षा के दृष्टिगत कोविड केयर सेंटर व्यवस्थित किये गए हैं। जहां सुरक्षा को पुलिस कर्मी प्रांतीय रक्षक दल, होमगार्ड कर्मी तैनात हैं।
सम्पूर्ण प्रदेश में होटल, गेस्ट हाउस, हॉस्पिटल, ट्रेनिग सेंटर, जैसे अनेक सरकारी और गैर सरकारी अर्ध सरकारी संस्थानों की कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किया गया है। राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने कोविड -19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शहर से लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रदेश वासियों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया।
इसके लिए, पेम्पलेट, लघु गोष्ठियां, के साथ ही लाउड स्पीकर और सोशल मीडिया का सहारा लिया गया। जूम एप के माध्यम से प्रशिक्षण आरम्भ किया गया। जिसमे वैकल्पिक सेनेटाइज बनाना, स्वच्छता कैसे रखें, जैसे अनेक कोविड सम्बन्धी विषयों की जानकारी भी दी जा रही है।