उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

अठुरवाला स्थापना दिवस पर भानियावाला में विभिन्न क्षेत्रों की इन प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

देहरादून। विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला के स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि  टिहरी बांध परियोजना के निर्माण में टिहरी बांध विस्थापितो का अहम योगदान है।

जिन्होंने बहुउद्देशीय टिहरी बांध परियोजना के लिये अपनी मातृभूमि का परित्याग कर अठुरवाला की बंजर भूमि को उपजाऊ बनाया। टिहरी के लोगों के त्याग के कारण ही आज टिहरी बांध से देश को बिजली और मैदानी इलाकों को सिंचाई मिल पा रही है।

समारोह में पत्रकार गजेंद्र रावत और नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा कि सरकार को एयरपोर्ट विस्तार के लिए अठुरवाला को नहीं उजाड़ना चाहिए।

सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंगा प्रस्तुति दी गई। समारोह की अध्यक्षता समिति के सयोंजक गुलाब सिंह रावत और संचालन दिनेश सज्जवाण  व जगत सिंह असवाल ने किया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान मंजू चमोली, पुरुषोत्तम डोभाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह नेगी, नगर पालिका सभासद संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, ईश्वर रौथाण, जगत सिंह असवाल, अंकित काला, सुमेर सिंह नेगी, हृदयराम डोभाल, सुरेन्द्र मुण्डानी, उर्मिला, निर्मला, रजनी ध्यानी, ओंकार सिंह रावत, सीएम कोठियाल, भगवती थपलियाल, राजेद्र तडियाल, विक्रम सिंह नेगी दीप्पू नेगी,  सुरेश डोभाल आदि मौजूद रहे।

 

अठुरवाला स्थापना दिवस पर इन प्रतिभाओं को हुआ सम्मान

डोईवाला। अठुरवाला स्थापना दिवस पर स्वतन्त्रता सेनानी औतार सिंह तोपवाल, गव्वर सिंह रावत, सत्ये सिंह नयाल व सच्चिदानंद पैन्यूली के  परिजनों व शहीद सैनिकों सुखदेब डोभाल, विजय डोभाल के परिजनो, शहीद राज्य आन्दोलनकारी  राजेश नेगी व लोक गायक स्व0 सुनील चमोली के परिजनों और राज्य आन्दोलनकारी मंजीत सज्जवाण व दिनेश डोभाल को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा अठुरवाला की समस्याओं को लगातार पत्रकारिता के माध्यम से उठाने के लिए चार पत्रकारों चंद्रमोहन कोठियाल, गजेन्द्र रावत, हरीश कोठारी और ओम रतूड़ी को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी व सफाई निरीक्षकों व पथ प्रकाश निरीक्षक को भी सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें:  अंकिता, अग्निपथ और उत्तराखंड की अस्मिता पर केंद्रित हो चुका चुनाव : राजीव महर्षि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!