उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
द होराइजन स्कूल जौलीग्रांट का 12वीं परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा
डोईवाला। द होराइजन स्कूल जौलीग्रांट सीबीएससी 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
परीक्षा परिणाम में रीटा चौहान 94 प्रतिशत, हर्ष सैनी को 87 प्रतिशत, पूजा होंडा 87 प्रतिशत भावना बरौनी 85 प्रतिशत, प्रीति कठैत 85 प्रतिशत, और रितिका सोलंकी को 83 प्रतिशत प्राप्त हुए हैं।
प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा ने कहा कि स्कूल में 35 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत अंक मिले हैं। 60 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल प्रबंधक कैप्टन एके शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बधाई दी है।