उत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

(CBSE 12th result): The Horizon school में जिया रावत को 97.2%, HOLY ANGEL के पारस सिहं सजवाण 96.2%, Doon Bhavani में योगेश जोशी 96%, Himalayan Public में आशा पंवार को मिले 95% अंक

Dehradun. द होराइजन स्कूल, जौलीग्रांट, सीबीएसई के 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

जिसमें जिया रावत को 97.2 प्रतिशत, चंदन कवर- 95.6 प्रतिशत, साक्षी रौथान- 95.4 प्रतिशत, शालिनी चौहान – 92 प्रतिशत, कुमारी अनामिका – 91 प्रतिशत, लक्ष्मी पुंडीर को 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।

स्कूल में 30 प्रतिशत से अधिक छात्र- छात्राओं ने 80 प्रतिशत  से अधिक अंक प्राप्त किए, 10 प्रतिशत छात्र- छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपना परचम क्षेत्र में लहराया है। स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित होने पर प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा व स्कूल प्रबंधक कैप्टन एके शर्मा ने सभी छात्र- छात्राओं, अध्यापिका व अध्यापकों को शुभकामनाएं दी हैं।

हिमालयन पब्लिक स्कूल रेशम माजरी 12वीं का परीक्षा परिणाम- हिमालयन पब्लिक स्कूल माजरी में सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। रेशम माजरी के चतुर्थ बैच के सभी विद्यार्थियों ने अल्ताफ प्राप्त की है विद्यालय की छात्रा आशा पवार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

साहिल पैन्यूली को 90 प्रतिशत अंक मिले हैं। सोनी को 89 प्रतिशत और आंचल दुआ में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वही दिलप्रीत कौर को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वो पांचवें स्थान पर रही हैं। आशा पंवार ने एकोनॉमिक्स, फिजिकल एजुकेशन में 96 प्रतिशत,  अकाउंट में 95 प्रतिशत,  हिंदी में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

उनकी इस सफलता पर स्कूल के प्रबंधक गोपाल सिंह पाल ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। कुल के 45 बच्चों ने 60 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य दीपशिखा मियां, उप प्रधानाचार्य आरएल थपलियाल, कोऑर्डिनेटर दौलत सिंह आदि ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

दून भवानी का 12वीं परीक्षा परिणाम- घोषित 12वीं सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल रानीपोखरी के विद्यार्थियों का परिणाम रहा शत प्रतिशत रहा।

जिसमें योगेश जोशी 96 परसेंट अंकों के साथ स्कूल टॉप किया लक्षित नेगी 93 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे आर्यन गैरोला 92 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे प्रांजली बड़थ्वाल तथा मनसा कुकरेती ने 88 परसेंट अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया।

परीक्षा में सम्मिलित 15 परसेंट विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 25 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रधानाचार्य डॉ पुष्पा उनियाल ने शुभकामनाएं दी हैं।

होली एंजल 12वीं का परीक्षा परिणाम- होली एंजल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, रेशम माजरी, डोईवाला का परीक्षाफल शानदार रहा है।

जिसमें पारस सिहं सजवाण ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनुष्का गौर 94.4 प्रतिशत लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने की सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा, अधिकारियों को दिये जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश, ई-अभिलेखागार वेब पोर्टल का शुभारम्भ
होली एंजल माजरीग्रांट के होनहार विद्यार्थी।

मौ0 शहदाब ने 93.8 प्रतिशत, अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नेहा शर्मा 92.8 प्रतिशत, कनिका राणा 91.2 प्रतिशत, सूजल रावत 87.4 प्रतिशत, ज्योति रावत 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 61 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है ।

विद्यालय के निदेशक डा0 आकाश कुसुम बछेती व प्रधानाचार्य जॉन डेविड नंदा ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!