उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
होली एंजल में अनुष्का गौर 96.6 प्रतिशत अंक लेकर टॉपर
![](https://dainikaamogh.com/wp-content/uploads/2020/07/5-1.jpg)
डोईवाला। होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेशम माजरी डोईवाला का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। जिसमें अनुष्का गौर ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुहानी वह अन्य अनामिका पाल ने 92. 8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान, और मोहम्मद शादाब ने 91 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
70 फीसदी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। विद्यालय के निदेशक देवी प्रसाद बछेती और प्रधानाचार्य पुष्पांजलि गौड़ ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों में शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।