
आपरेशन थर्ड आई कोतवाली क्षेत्र में लगाए गए 15 सीसीटीवी कैमरे
डोईवाला। कोतवाली पुलिस ने अपराध के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने को ‘‘आपरेशन थर्ड आई’’ अभियान आरम्भ किया गया है।
यह अभियान दिनांक 02.12.2020 से दिनांक 17.12.2020 तक चलेगा। अभियान के दौरान कैमरे लगाये जाने के स्थान, कैमरे की गुणवत्ता, बैकअप एवं फोकस पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा थाने/चौकी हर्रावाला, जौलीग्रांट व लालतप्पड की चीता मोबाईल को कैमरों के सम्बन्ध में रजिस्टर तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
आपरेशन थर्ड आई अभियान के अन्तर्गत कोतवाली पुलिस द्वारा जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर कई मुख्य स्थान चिन्हित किये गये हैं जहां पर जन सहयोग/जन प्रतिनिधियों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे हैं ।
अभियान के दौरान डोईवाला क्षेत्र में 19 महत्वपूर्ण स्थान चिन्हित किये गये हैं जिनमें से 10 स्थानों पर 15 सीसीटीवी कैमरें लगवाये जा चुके हैं साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी सीसीटीवी लगाये जाने की कार्यवाही सम्पन्न की जा रही है ।