उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

6 विद्यालय प्रबंधन समितियों का तीन दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण शुरू

बाल अधिकारियों और संरक्षण की जानकारी दी गई

विद्यालय प्रबंधन समितियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

डोईवाला। समग्र शिक्षा के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता द्वारा शैक्षिक आह्वान के तहत 6 विद्यालय प्रबंधन समितियों का तीन दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण शुरू किया गया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी की प्रधानाचार्य हेमवंती नौटियाल द्वारा किया गया। संकुल समन्वयक उर्मिला बिजल्वाण द्वारा इस प्रशिक्षण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन की प्रक्रिया, समिति के कर्तव्य और उत्तरदायित्वों पर विस्तार से जानकारी दी,

इसके साथ ही उन्होंने बाल अधिकारों और उनके संरक्षण पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। संकुल समन्वयक उर्मिला बिजल्वाण द्वारा आरटीई एक्ट के बारे में जानकारी दी गई।

प्रशिक्षक रजनी घिल्डियाल ने सामुदायिक सहभागिता पर सदस्यों से चर्चा की और सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने में समाज, शिक्षक और परिवार की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रशिक्षक रश्मि बौंठियाल, संकुल बंजारा वाला के अंतर्गत आने वाली 6 विद्यालय प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष और सचिव समेत कुल 36 सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  गोदियाल की पढ़ाई लिखाई और महाराष्ट्र में सम्पत्ति को लेकर भाजपा का हमला, परिवार भी मुम्बई तो फिर गोदियाल पहाड़ों कू रैबासी कैसे : जुगरान

Related Articles

Back to top button