उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

सेवा पखवाड़ा- भाजपा ने थानों ग्रोथ सेंटर में वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम चलाया

Listen to this article

Dehradun. पीएम मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाडा के अंतर्गत डोईवाला विधानसभा व रायपुर ब्लॉक के थानों स्थित ग्रोथ सेंटर में वोकल फ़ॉर लोकल अभियान कार्यक्रम चलाया गया।

कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक व ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि कोरोना जैसी राष्ट्रीय आपदा में जिस प्रकार से स्थानीय व्यापारियों, लोगों की आर्थिकी पर संकट मंडरा था।

उसी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय स्तर पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम किया गया है।

वोकल फ़ॉर लोकल से स्थानीय महिला समूह, स्थानीय लोगों को स्थानीय उत्पादों के साथ रोजगार को बढावा देना है।

डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि थानों न्याय पंचायत का अधिकतर क्षेत्र पर्वतीय होने के कारण उनकी प्राथमिकता है कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए।

जिससे कि महिलाओं महिला समूह और स्थानीय लोगों को बेरोजगार मिल सके।
कार्यक्रम में सेवा पखवाडा जिला संयोजक सम्पूर्ण सिंह रावत, जिला संयोजक वोकल फ़ोर लोकल प्रशांत खरोला, जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी,

डोईवाला विधान सभा के कार्यक्रम संयोजक दीवान सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल, अशोक राज पँवार, राजकुमार राज, रानी पोखरी मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष गीतांजलि रावत,

अनिल तीर्थवाल, अनिल सोलंकी,चंद्र प्रकाश तिवाडी, मनीष यादव, सुरजीत मनवाल, भगवती सती, चरण सिंह रावत, वीर सिंह, अध्यक्ष ग्रोथ सेंटर कुशलपाल सिंधवाल, राजेंद्र सिंह, सागर कृषाली,

ओंमकार सिंह, प्रेमकिशोर चमोली, पुनीत रावत, अतुल पुंडीर, राहुल पवार, स्वाति डोभाल, प्रेम पुंडीर, सुभाष रावत, भगवती सती, सतीश सेमवाल, नवीन चौधरी अरुण शर्मा, घनश्याम रावत, आलोक शर्मा,

पंकज रावत, सुंदर लोधी, बलवंत रावत, राकेश लोधी संजीव लोधी, त्रिलोक रावत, मनीष यादव सरदार तरसेम सिंह, अवतार सिंह सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह कृषाली आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  डोईवाला शुगर मिल: 16 से 22 जनवरी तक गन्ने का कुल भुगतान रू0 5,55,04,000 जारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!