
डोईवाला। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में बलबीर तोमर अभिभावक शिक्षक परिषद के अध्यक्ष चुने गये।
शुक्रवार को महाविद्यालय सभा कक्ष में प्राचार्य प्रो.केएल. तलवाड़ की उपस्थिति में पीटीए का गठन किया गया। अध्यक्ष पद पर बलबीर सिंह तोमर,उपाध्यक्ष पद पर मातबर सिंह रावत,उपमंत्री पद पर शरण सिंह तोमर और कोषाध्यक्ष पद पर आनंद सिंह तोमर निर्विरोध चुने गये। सचिव डा.सुनील कुमार ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पी.टी.ए.के उद्देश्यों की जानकारी दी।कहा कि इस प्लेटफार्म से महाविद्यालय को निरंतर फीडबैक मिलता रहेगा।
प्राचार्य प्रो.तलवाड़ ने पदाधिकारियों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पी.टी.ए. कालेज और समाज के बीच एक सेतु का कार्य करेगा।अध्यक्ष सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के उन्नयन और विकास में पूर्ण सहयोग देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।कालेज में ड्रेस कोड,निर्विरोध छात्रसंघ चुनाव, स्व.सांई दास मेधावी छात्रवृति, छात्र उपस्थिति सूचना प्रकोष्ठ, पत्रिका व न्यूज लैटर प्रकाशन के साथ ही कक्षाओं के नियमित संचालन की मुक्तकंठ से सराहना की।इस अवसर पर डा.कुलदीप चौधरी,डा.संजीव शर्मा डा.सीमा पुंडीर, डा.देशराज सिंह व अभिभावक यशपाल सिंह, स्वराज सिंह,सस्कू दास,महाबीर सिंह,सुल्तान सिंह, अंकुर शर्मा, अंजली मौजूद रहे।