डोईवाला प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में भूमि सम्बन्धी प्रकरणों में धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया।
जिसमें मंजीत सिह पुत्र खेम सिह निवासी डोईवाला, हाल किरायेदार के0/ऑ0 जितेन्द्र उर्फ जितू ग्राम औली थाना
रायपुर, देहरादून की जाँच गोपनीय रूप से प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा की गयी। तो पुलिस को जानकारी हुई कि
मंजीत सिह कोतवाली क्षेत्र डोईवाला में भूमि खरीद-फरोख्त का कार्य करता है। जो भूमि सम्बधी दस्तावेजों की छल पूर्वक
कूटरचना कर लोगों को अपने विश्वास में लेकर जमीन की खरीद-फरोख्त कर धोखाधडी से रकम हडप लेता है। और उस
पर मुकदमा पंजीकृत है। और वो मुकदमों में जेल भी जा चुका है। जिसका पुलिस ने गुण्डा अधिनियम में चालान किया है।
वहीं कोतवाली डोईवाला पर दीपक सिंह कार्की स्व0 प्रेम सिंह कार्की निवासी ग्राम व पो0आ0 नागंल ज्वालापुर, डोईवाला
द्वारा कोतवाली में तहरीर दी कि बीते 18 फरवरी उनके पिताजी प्रेम सिंह (62) पुत्र स्व0 कल्याण सिंह निवासी
पो0आ0 नागंल ज्वालापुर] डोईवाला अपना काम करके सडक के किनारे अपनी साईड पर अपने घर साईकिल से रहे थे। और
उन्हे किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी गई। और अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार
हो गया। जिससे उनके पिताजी की मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस ने मु0अ0सं0 54/2023 धारा 279/304ए भादवि बनाम अज्ञात वाहन चालक पंजीकृत किया।
Back to top button
error: Content is protected !!