

डोईवाला। चांठो मोहल्ला जौलीग्रांट
निवासी चमनदेई पत्नी स्व0 श्याम सिंह का
लगभग 90 वर्ष की उम्र में उनके निवास
स्थान पर निधन हो गया।
जिससे चांठो मोहल्ला जौलीग्रांट में शोक
की लहर छा गई।
आदेश कृषाली ने कहा कि उनकी ताईजी
का शाम करीब साढ़े पांच बजे निधन हो
गया। वो पिछले लगभग एक माह से
अस्वस्थ चल रही थी। कहा कि उनका
अंतिम संस्कार कल शनिवार को हरिद्वार में
किया जाएगा।

