Dehradun. शाम के 5:20 पर 108 से पुलिस को सूचना मिली कि मियांवाला काली मंदिर के पास किसी व्यक्ति को किसी टैंपो ट्रैवलर ने टक्कर मार दी है।
इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल पहुंचकर घायल भगवान सिंह राणा निवासी संगम विहार हररावाला मूलनिवासी चमोली उम्र 68 वर्ष को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा जॉलीग्रांट जाते वक्त तत्काल अपनी दूसरी कार पुलिस को उपलब्ध कराते हुए घायल को दून हॉस्पिटल भिजवाया गया।
हॉस्पिटल में चिकित्सकों द्वारा घायल भवन सिंह राणा को मृत घोषित किया गया मृतक का पंचायत नामा भरकर कल अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. टेंपो ट्रैवलर को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।
Back to top button
error: Content is protected !!