उत्तराखंड

उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, इतने पदों पर बंपर भर्ती..

उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है कि धामी सरकार एक के बाद एक भर्ती की विज्ञप्तियां जारी कर रही है आज 12 अक्टूबर को लोक सेवा आयोग द्वारा 1097 पदों पर सीधी भर्ती जारी की गई है। विज्ञप्ति की जानकारी के अनुसार ऑनलाइन विज्ञापन एवं आवेदन जारी किए जाने की तारीख 14 अक्टूबर है जबकि ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अंतिम तारीख 3 नवंबर रखी गई है।

उत्तराखण्ड शासन के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत अभियंत्रण की शाखाओं के कुल 1097 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ‘उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा -2023’ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। उक्त विज्ञापन के संबंध में महत्वपूर्ण तिथियां निम्नवत हैं :-

01. ऑनलाइन विज्ञापन एवं ऑनलाइन आवेदन जारी किये जाने की तिथि

14 अक्टूबर, 2023

02. ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि

03 नवम्बर, 2023

भर्ती से सम्बन्धित रिक्तियों का विवरण, अर्हता और शर्तें इत्यादि आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर दिनांक 14 अक्टूबर, 2023 से उपलब्ध होने वाले विज्ञापन में उल्लिखित है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन का भली-भाँति अवलोकन करना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें:  धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड बन रहा है फार्मा हब, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा – सरकार फार्मा उद्योग के साथ है, लेकिन औषधियों की गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा कोई समझौता

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!