अपराधउत्तराखंडदेहरादून

जर्जर भवन के कारण डोईवाला की कोर्ट होगी सरस विपरण केंद्र में शिफ्ट

डोईवाला। सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट को जर्जर भवन के कारण ब्लॉक के सरस विपरण केंद्र में शिफ्ट किया जाएगा।

इस संबध में जिलाधिकारी की तरफ से आदेश जारी किया गया है। डोईवाला में लगभग दो वर्ष पूर्व कृर्षि विभाग के एक पुराने भवन में सिविल जज जूनियर डिविजन की स्थापना की गई थी। यह भवन काफी जर्जर हालत में था। बीते 27 सितंबर को कोर्ट की कार्रवाही के दौरान जज की टेबल पर छत से प्लास्तर का एक बड़ा टुकड़ा गिर गया था।

जिससे इस भवन में कभी भी किसी अनहोनी की आशंका थी। इसी कारण एसडीएम डोईवाला की आख्या पर जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पास में ही ब्लॉक के सरस विपरण केंद्र के भूतल को कोर्ट के लिए नया भवन बनने तक आवंटित किया है।

जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब डोईवाला की कोर्ट ब्लॉक परिसर के सरस विपरण केंद्र के भूतल के दो कक्षों में स्थापित की जाएगी। इस पर युवा अधिवक्ता कल्याण मंच से जुड़े अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

अधिवक्ता विशाल अग्रवाल, एडवोकेट सुरेश भट्ट, एडवोकेट महेश कुमार लोधी, मोहम्मद जुबेर, साकिर हुसैन, संजय सिंह, आकाश लोधी, राजीव कुमार आदि ने जर्जर भवन से दूसरे भवन में कोर्ट शिफ्ट होने पर हर्ष व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें:  सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर छद्म भेषधारियों के खिलाफ शुरु होगा ऑपरेशन कालनेमि, बोले – सनातन की छवि को नुकसान पहुचाने वालों पर होगा प्रहार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!