
डोईवाला। राज्यमंत्री करन वोहरा ने निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण कर जायजा लिया।
बीते 27 जुलाई को मुख्यमंत्री ने तहसील भवन का शिलान्यास करन करने के बाद 10 से 11 महीने में इस भवन को पूरा करने के भी निर्देश दिए थे। लेकिन फिलहाल कार्य सुस्त गति से चल रहा है। जिस पर राज्यमंत्री ने निरीक्षण कर जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री करन वोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार कार्यों को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद कार्य सुस्त गति से किया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।