
देहरादून। एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट कर्मचारियों को अधिक से अधिक हिंदी में कार्य करने के लिए कहा गया है।
एयरपोर्ट पर 14 से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता, हिंदी-अंग्रेजी अनुवाद, हिंदी श्रुत लेख और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में एयरपोर्ट कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए नगर राजभाषा कार्यन्वयन समिति सचिव रामराज द्ववेदी ने कहा कि हिंदी का प्रचलन काफी बढा है। और विदेशों में भी काफी लोग हिंदी सीख रहे हैं। प्रतियोगिता के विजेता अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और नकद पुरूष्कार दिए गए। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम आदि ने भी हिंदी में कार्य करने को कहा।