अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

घटतौली के आरोप में डोईवाला शुगर मिल का तौल क्लर्क सस्पेंड

देहरादून। डोईवाला शुगर मिल के एक और तौल क्लर्क को अधिशासी निदेशक द्वारा निलम्बित किया गया है।

मिल के वाह्य गन्ना क्रय केन्द्र बरोटीवाला के कुछ कृषकों द्वारा दिनांक 02.02.2024 को मिल में उपस्थित होकर गन्ना घटतौली की शिकायत की गई। कृषकों द्वारा क्रय केन्द्र पर मिल चालू होने से दिनांक 28.01.2024 तक गन्ना तौल में घटतौली होने के सम्बन्ध में मिल प्रशासन को बताते हुए तोल क्लर्क यशपाल सिंह पर घटतौली में शामिल होने का आरोप लगाया।

जिसका संज्ञान लेकर मिल स्तर से क्रय केन्द्र के काँटे की तत्काल जाँच करवायी गई। काँटें में कमी पाये जाने पर तौल काँटें को ठीक करवाकर दिनांक 28.01.2024 को पुनः तौल कार्य प्रारम्भ करवाया गया। 30.01.2024 को इस क्रय केन्द्र पर तौल कार्य होना था। लेकिन कृषकों द्वारा क्रय केन्द्र पर पूर्व में तैनात यशपाल सिंह, तौल लिपिक (सामयिक) पर गन्ना घटतौली का आरोप लगाते हुए तौल कार्य बाधित किया गया। 02.02.2024 तक क्रय केन्द्र से गन्ने का उठान भी नहीं किया जा सका। जिस कारण तोल लिपिक को निलंबित कर दिया गया। अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने कहा कि मिल में किसी तरह की हेरा फेरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं किसानों के हितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने की सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा, अधिकारियों को दिये जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश, ई-अभिलेखागार वेब पोर्टल का शुभारम्भ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!