
डोईवाला। विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला के खांड गांव में स्थित नागराजा मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर की घंटिया और वहाँ रखे दान पात्र से पैसे चुरा लिए।
सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजा करने के लिए गए तोउनके होश उड़ गए। इसकी सूचना आसपास के लोगों व पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।
सभासद राजेश भट्ट ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में बीती रात चोरी कर ली गई है। मंदिर के अंदर रखा दानपात्र तोड़कर भी पैसे चुरा लिए गए हैं। कहा कि इस मंदिर में यह पांचवी बार चोरी हुई है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।