उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

यहां जमीनों के सर्किल रेट लागू होंगे- जिला प्रशासन ने की कवायद शुरू

Listen to this article

गौचर / चमोली। जिले में जमीनों के सर्किल रेट लागू होंगे। जिला प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।

जिले में जमीनों के नए सर्किल रेट लागू होंगे। सर्किल रेट में संशोधन को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है।

इस संबध में बुधवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति (सर्किल रेट पुनरीक्षण) की बैठक लेते हुए

सर्किल रेट संशोधन के लिए किए गए सर्वे कार्यो की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सर्किल रेट निर्धारण में

किसी तरह की विसंगति न रहे। दूसरे जनपदों से लगी सीमाओं पर सर्किल रेट में समानता रखी जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि तहसील स्तरों से जो सर्किल रेट प्रस्तावित किए गए है, उनका भंली भांति पुनरीक्षण कर लिया जाए।

बैठक में उप जिलाधिकारियों ने अवगत कराया कि जिले में कृषि, अकृषि, वाणिज्य, गैर वाणिज्य भवनों, एनएच एवं सड़क से दूरी तथा

नगर पालिका क्षेत्रों में मौजूदा प्रचलित सर्किल दरों में वृद्वि प्रस्तावित की गई है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी सहित तहसीलों से सभी उप

जिलाधिकारी एवं उप निबंधक, रजिस्ट्रार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

ललिता प्रसाद लखेड़ा

ये भी पढ़ें:  Global Investors Summit: PM मोदी ने किया इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, धामी बोले- पीएम मोदी ने समिट की शोभा बढ़ाई

Related Articles

Back to top button