उत्तराखंड

38वें राष्ट्रीय खेल के लिए “38NGUK” मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाइव

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन को और अधिक सुव्यवस्थित और जनता के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खेल सचिवालय, उत्तराखंड ने एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन “38NGUK” लॉन्च किया है। यह एप्लीकेशन एंड्रॉइड(android) और आई.ओ.एस (iOS) दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

“38NGUK” एप्लीकेशन के माध्यम से खेल प्रेमी आसानी से लाइव स्कोर, मेडल टैली, भाग लेने वाली टीमें, और प्रतिभागियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, इस एप्लीकेशन पर खेलों के वेन्यू, तिथियों, और खेलों से संबंधित अन्य विवरण भी उपलब्ध हैं।

राष्ट्रीय खेल सचिवालय का यह कदम डिजिटल युग में खेल आयोजन को और अधिक पारदर्शी और दर्शकों के करीब लाने का प्रयास है। एप्लीकेशन की मदद से दर्शक घर बैठे ही खेलों की हर छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राष्ट्रीय खेल सचिवालय ने जनता से आग्रह किया है कि वे “38NGUK” एप्लीकेशन डाउनलोड करें और 38वें राष्ट्रीय खेलों का आनंद डिजिटल माध्यम से लें।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में खत्म होगा मदरसा बोर्ड, राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को दी मंजूरी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!