उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

डोईवाला महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की मेरिट जारी, देखिए इस वर्ष कहां तक गई कट ऑफ मेरिट

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में स्नातक प्रथम वर्ष में मेरिट सूची जारी हो गई है।

इस वर्ष बीएससी (मैथ्स ग्रुप) सामान्य वर्ग में कट ऑफ मेरिट 81.0 रही। अन्य पिछड़ा वर्ग में 73. 4 एवं अनुसूचित जाति वर्ग में 59.60, अनुसूचित जनजाति वर्ग में कट ऑफ मेरिट 57.4 रही। बीएससी (बायो ग्रुप) में सामान्य वर्ग में कट ऑफ मेरिट 78.40 रही ,

अन्य पिछड़ा वर्ग में 73.0, अनुसूचित जाति वर्ग में 63.40 तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग में कट ऑफ मेरिट 67.4 रही। बीकॉम में सामान्य वर्ग में 78.2,OBC वर्ग में 71.4,अनुसूचित जाति वर्ग में 50.2 तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग में 68.2 रही। बीए में सामान्य वर्ग में कट ऑफ मेरिट 62.4 रही जबकि ओबीसी में 50..20 तथा अनुसूचित जाति वर्ग में 36.6 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग में 49.0 रही।

वात्सल्य योजना के तहत बीए में तीन छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश मिलेगा। डॉक्टर डीएन तिवारी प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि प्रथम मेरिट सूची के एडमिशन दिनांक 21 सितंबर तक होंगे।इस अवसर पर डॉक्टर नवीन नथानी डॉ एसके कुड़ियाल,

डा० आर० एस० रावत, डा० एन० डी० शुक्ला, डॉ राकेश जोशी, डॉ नवीन शर्मा, डॉ आर एम०पटेल, डॉक्टर राजपाल सिंह रावत, डा० अफरोज इकवाल, डा० वन्दना गौड़, डा० नूर हसन, डा० अनिल भट्ट उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  डीएम ने राजपुर रोड सहित 60 कैमरे पिछले माह ही कराए थे क्रियाशील, नतीजन कल हुई घटना का खुलासा करने में सफल साबित हुए कैमरे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!