उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हेली सेवा का फ्लैग ऑफ किया।

पवनहंस कंपनी द्वारा इस हेली सेवा को शुरू किया गया है। जो सिर्फ शुक्रवार को जोलीग्रांट से सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होगी।
और हल्द्वानी, पंतनगर, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा से होते हुए वापस शाम 4 बजे जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी।
हेली सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के अंतर्गत प्रदेश में संचालित यह हवाई सेवा कनेक्टिविटी को और अधिक सशक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
वर्तमान में यह हेली सेवा सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को चलेगी। जिसे भविष्य में तीन दिन करने के साथ ही सीटों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल आदि उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!