गौचर /चमोली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री रहे केदार सिंह फोनिया नहीं रहे।उनके निधन से भाजपा और चमोली जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वे लम्बे समय से अस्वस्थ थे।
केदार सिंह फोनिया उत्तर प्रदेश में मंत्री रहे। और उत्तराखंड राज्य बनने के बाद भी कैबिनेट मंत्री रहे।
स्वर्गीय केदार सिंह फोनिया ने गौचर में हवाई पट्टी व जोशीमठ के औली को पर्यटन के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी पुस्तक उत्तराखंड के तीर्थ एवं मंदिर, पर्यटन के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण है।
देहरादून नेहरू कालोनी में उनका आवास है। फोनिया की राजनैतिक जीवन में अलग ही पहचान रही है। स्वर्गीय फोनिया बहुत ही इमानदार और स्वच्छ छवि वाले नेता थे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने शोक प्रकट करते हुये लिखा है कि मेरे मार्गदर्शक लोकप्रिय नेता, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आदरणीय केदार सिंह फोनिया जी अब हमारे बीच नहीं रहे।
ललिता प्रसाद लखेड़ा की रिपोर्ट
Back to top button
error: Content is protected !!