उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

सीएम धामी ने डोईवाला में प0 दीनदयाल उपाध्याय पार्क सहित अन्य वार्डो में लगाये गए 10 ओपन जिम का वर्चुअल लोकापर्ण किया

डोईवाला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विशिष्ठ अतिथि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा नगर पालिका परिषद् डोईवाला

के प्रांगण मे स्थित प0दीन दयाल उपाध्याय पार्क सहित अन्य वार्डो में लगाये गये कुल 10

ओपन जिम का वर्चुअल लोकापर्ण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डोईवाला विधायक बृज

भूषण गैरोला ने की। और कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी

द्वारा करते हुए कहा कि पालिका ने वार्ड सं0-01 मिस्सरवाला, 03 कान्हरवाला, 04

बारूवाला, 05 बिचली जौली, 07 जौलीग्रांट, 09 अठूरवाला द्वितीय, 13 त्रिघराट, 20

अम्बेडकर नगर मे कुल 10 ओपन जिम स्थापित किये है।

ओपन जिम के एक सेट मे कुल 6 मशीने हैं। जिनमे 01 क्रास वॉकर, 01 लेग प्रेस, 01 एयर

वॉकर, 01 पुश एण्ड पुल चियर, 01 स्टेंडिंग ट्विस्टर ट्रिपल एवं 01 शोल्डर व्हील लगायी

गयी है। जिससे उस क्षेत्र के जिम करने वाले लोगों को लाभ होगा। और लोगों का स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम मे पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, सागर मनवाल, सभासद हिमांशु राणा, प्रदीप सिंह

नेगी, संदीप सिंह नेगी, ईश्वर सिंह रौथाण, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व जिला उपाध्यक्ष विक्रम

सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान, पालिका के लेखाकार सतीश चमोली, अवर अभियंता

अखिलेश खण्डूरी, सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत एवं परमीत कुमार एवं पालिका कर्मचारीण आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने की निःशुल्क भूमि आवंटित

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!