उत्तराखंडदेशदेहरादूनपर्यटनराजनीति

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पांच इलेक्ट्रिक बसों को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंड़ी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 द्वारा आईएसबीटी से एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड पर संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

कहा कि कावड़ियों की समस्याओं के समाधान को उच्च स्तर पर एक वाट्सप ग्रुप भी बनाया गया है, इस ग्रुप के माध्यम से सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसों को इकोनामी और इकोलॉजी में संतुलन का उदाहरण बताया।

उन्होंने कहा इन बसों के संचालन के साथ ही अन्य साधनों की अपेक्षा यात्रियों को शुभम सुरक्षित एवं सस्ती यात्रा मिलेगी, साथ ही यह ‘‘क्लीन सिटी ग्रीन सिटी’’ के संकल्प को आगे बढ़ाएगा।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि पौधारोपण के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को उसके रखरखाव एवं संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, उन्होंने जन्मदिन शादी जैसे विशेष दिनों पर पौधारोपण करने का भी आग्रह किया।

उन्होंने कहा हमारा प्रदेश हरियाली का प्रतीक है एवं प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है, परंतु इसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी यहां के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए, उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 13 से 15 अगस्त को प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने का भी आग्रह किया।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा 1 महीने तक पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज 100 विभिन्न वार्डों में पौधारोपण किया जाएगा,

उन्होंने कहा पौधारोपण के साथ ही स्वच्छ एवं सुंदर दून का भी संकल्प लिया गया है। ग्रीन, क्लीन देहरादून के साथ ही प्लास्टिक मुक्त देहरादून बने इसके लिए हम सभी कार्य कर रहे हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में मा0 विधायकर राजपुर खजान दास, मा0विधायक श्रीमती सविता कपूर, मा0 अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल नगर आयुक्त,

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, महानगर अध्यक्ष भाजपा सीताराम भट्ट एवं दून डिफेंस अकेडमी के छात्र/छात्राएं उपस्थित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  अंकिता, अग्निपथ और उत्तराखंड की अस्मिता पर केंद्रित हो चुका चुनाव : राजीव महर्षि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!