अपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

ब्रेक फेल होने से ऋषिकेश में 60 यात्रियों से भरी बस पलटी

 ऋषिकेश। ऋषिकेश में बस पलटने से 60 से 65 यात्री बाल बाल बचे।

आज दिनाँक 28 जुलाई 2022 को थाना मुनिकीरेती से सूचना प्राप्त हुई कि एक बस PWD तिराहे के पास ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होने के कारण रोड पर पलट गई है जिसमे लगभग 60 से 65 यात्री सवार है।

उक्त डबल डेकर बस (UP 54 T 8131) जिसमे सवार व्यक्ति उत्तरप्रदेश से आये हुए थे, अनियंत्रित होने से सड़क पर ही पलट गई थी,

और उसमें सवार यात्री मामूली रूप से घायल हुए थे। बस को जेसीबी की सहायता से सीधा किया जा सका।

SDRF टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुँचाया गया।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का हुआ भव्य समापन, उत्तराखंड की देवभूमि के साथ खेलभूमि के तौर पर भी बनी पहचान – केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!