उत्तराखंड

शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, आज के दिन ही कई आंदोलनकारी हुए थे शहीद

Listen to this article

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 02 अक्टूबर 1994 को उत्तराखण्ड के अलग राज्य की प्राप्ति के लिए आन्दोलन कर रहे हमारे नौजवान साथियों और माताओं-बहनों के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में क्रूरता पूर्वक बर्ताव किया गया। अनेक आन्दोलनकारियों की इसमें शहादत हुई। उनके सघंर्षों और शहादत के कारण ही हमें नया राज्य मिला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक  खजानदास, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना टनल में फंसे श्रमिकों का हाल, प्रत्येक श्रमिक को 1 लाख की प्रोत्साहन राशि की भेंट

Related Articles

Back to top button