अपराधउत्तराखंडदेशधर्म कर्मपर्यटनराज्य

शॉर्टकट के चक्कर मे रामबाड़ा और लिनचोली के बीच फंसे चार तीर्थयात्री, रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग। दिनाँक 30 मई 2023 को देर रात्रि सेक्टर मजिस्ट्रेट, लिनचोली द्वारा SDRF को

सूचित किया गया कि श्रीकेदारनाथ दर्शन के उपरांत वापिस लौटते समय 04 तीर्थयात्री

लिनचोली व रामबाड़ा में नदी किनारे फंस गए है जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की

आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट लिनचोली से मुख्य आरक्षी प्रविंद्र धस्माना के हमराह SDRF

रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम

परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे में उक्त युवकों तक पहुँचकर

नदी किनारे से सभी को एक एक कर सुरक्षित निकाला जिसके उपरांत उन्हें लिंचोली पहुँचाया

गया। तीर्थयात्रियों द्वारा बताया गया कि श्रीकेदारनाथ दर्शन के उपरांत वापिस लौटते

समय उन्होंने शॉर्टकट के लिए नदी किनारे का रास्ता पकड़ लिया, जिसमें काफी देर नदी

किनारे चलते रहने के बाद आगे चलकर रास्ता खत्म हो गया और अंधेरा भी हो गया जिसके

चलते वे लोग वहां फंस गए। उक्त सभी के द्वारा SDRF का अत्यधिक आभार व्यक्त किया गया।

युवकों का विवरण
1. आकाश पुत्र राम बाबू, 22 वर्ष, निवासी- निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली।

2. अमित कुमार साहू, 24 वर्ष, दिल्ली।

3. धनराज सिंह पुत्र राम भूल सिंह, 25 वर्ष, साहनी मोहल्ला, नांगलोई वेस्ट दिल्ली।

4. इरफान पुत्र नसरूदीन, 22 वर्ष, निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली।

ये भी पढ़ें:  सनातन की आड़ में ठगी पर सीएम धामी का प्रहार, देवभूमि में चल रहा अब तक का सबसे बड़ा अभियान ‘ऑपरेशन कालनेमि’, अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!