डोईवाला। स्थानीय जन प्रतिनिधियो का एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सिंचाई मंत्र सतपाल व लोक निर्माण विभाग से मिलकर डोईवाला विधानसभा के अन्तर्गत काफी समय से लंबित मिस्सरवाला चाँदमारी मार्ग निर्माण लछीवाला मिसरवाला संपर्क मार्ग, मारखमग्रांट बुल्लावाला मे सैनिक बस्ती के पास सुसवा नदी पर बाड़ सुरक्षा दीवार बनाने को लेकर ज्ञापन दिया,
इस अवसर पर उन्होंने शीघ्र समस्या के समाधान की बात कही प्रतिनिधि मण्डल मे पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी , सभासद अवतार सिंह, बी डी सी प्रताप सिंह बिष्ट, जरनेल सिंह, तेजेंद्र सिंह, विजय बक्शी, पम्मीराज, पवन लोधी, नीरज प्रजापति, सुरेंद्र सिंह, अनुराग पासबोला, आदि अनेक जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।