उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा
डोईवाला में हुआ कॉम्पनेट टेक्नोलॉजी शॉप का शुभारंभ


डोईवाला। डोईवाला में मंगलवार को एक डोईवाला में कॉम्पनेट टेक्नोलॉजी शॉप का शुभारंभ किया गया।
अनूप सोनकर द्वारा श्रेय कॉम्प्लेक्स, निकट एक्सिस बैंक, देहरादून रोड, डोईवाला में कॉम्पनेट टेक्नोलॉजी शॉप का शुभारंभ किया गया। सभासद मनीष कुमार धीमान ने कहा कि सोनकर द्वारा संचालित की गई दुकान में कम दाम पर अच्छे कंप्यूटर व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही दुकान और ग्राहकों के घर पर जाकर भी कंप्यूटर के खराब होने पर ठीक करने की सुविधा दी जाएगी।
इस अवसर पर एडवोकेट प्रदीप कुमार, आशुतोष लोधी, हरदीप सिंह, वरदान सेठ, नितिन लोधी, अनिरुद्ध लोधी, लवेश राजपूत व यश सोनकर आदि उपस्थित रहे।

