माजरीग्रांट के कुछ गांवों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग
डोईवाला। कांग्रेस ने माजरीग्रांट के चांड़ी प्लानटेशन, बालक्वारी और टोंगिया को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग की है।
कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत माजरीग्रांट के चांड़ी प्लानटेशन, बालक्वारी और टोंगिया को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर चांड़ी में धरना दिया। कहा कि मुख्यमंत्री की विधान सभा में प्लानटेशन ग्राम व टोंगिया ग्राम को अभी तक राजस्व ग्राम का दर्जा नही मिला है। जबकि यह मुख्यमंत्री ने चुनाव में घोषणा की थी।
कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी ने कहा कि भाजपा सरकार को अपने अनुसार नहीं बल्कि जनता की जरूरत के अनुसार और अपने घोषणापत्र के अनुसार कार्य करना चाहिए। मौके पर प्रदीप सिंह, उप प्रधान माजरीग्रांट रामचंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश कुमार, संजय कुमार, नीरज, प्रदीप, राजा रणवीर, सिंगा राम, जागीरीलाल, जयप्रकाश, सूरज, आशु, प्रमोद, किरण कुमार, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, आदि मौजूद रहे।
सुसवा नदी पर पुल की मांग को लेकर धरना
डोईवाला। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सुसवा नदी पर पुल को लेकर धरना दिया।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व युवा कांग्रेस द्वारा सत्तीवाला-बुल्लावाला पुल निर्माण की मांग को लेकर बीएसएफ कैम्प ,सुसवा नदी के समीप धरना दिया। संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि भाजपा पदाधिकारियों बार बार कहा जा रहा है कि घोषणा पत्र की पिचासी प्रतिशत कार्य पूरे किए जा चुके हैं।
जबकि नब्बे प्रतिशत से अधिक ऐसी घोषणाएं हैं जिन पर कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। मारखंमग्रांट, बुल्लावाला की जनता कई सालों से सुसवा नदी पर पुल की मांग कर रही है। 3 वर्ष पूर्व सेतु का शिलान्यास भी किया जा चुका है। लेकिन कार्य शुरू नहीं किया गया।
मौके पर राहुल सैनी, कमलजीत कौर, आरिफ अली, विमल गोला, शुभम काम्बोज, पदम सिंह, आसिफ हसन, हर्षित उनियाल, मोंटी सैनी, उस्मान, साहिल, महेंद्र काम्बोज, सुमित कुमार, पंजाब सिंह, धीरज, दीपक, मंजू सिंह, सतनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।