उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस मना आसमान में छोड़े काले गुब्बारे

डोईवाला। डोईवाला युवा कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी के नेतृत्व में राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस में मनाया।

और बेरोजगारी के खिलाफ एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए, प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप पर मना कर बेरोजगारी के खिलाफ अपना रोष प्रकट करते हुए काले गुब्बारों के साथ “रोजगार दो,

जैसे स्लोगन के पत्र भी बांधे और आकाश में उड़ा एक काले दिन के रूप में मनाया,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा आज राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश मे बेरोजगारी के खिलाफ इस प्रकार के प्रदर्शन हो रहे और इसमें कोई संदेह नही इस सबमे इस सरकार की कमजोर नीतियों का बड़ा हाथ है,

मोहित उनियाल ने आगे कहा तालाबंदी पर हम सबने देखा नए रोजगार के अवसर तो बने ही नही और उसके विपरीत पुराने रोजगार भी लोगो के हाथ से चले गए और इसके लिए मोदी जी के निर्णय जिम्मेदार है युवाओ को इतने अच्छे दिन दिखाने के लिए धन्यवाद इससे अच्छे दिन देखने की हालत में अब युवा नही है और अपने 2 करोड़ रोजगार हर साल वाले वायदा को पूरा करने की अपील की।

वही डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने सभी कामगरों को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी बेरोजगारों को भारत में बेरोजगारी के जनक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देने की अपील करते हुए कहा,सरकार ने युवाओ को अगर कुछ दिया है तो वो है जुमलों का बंडल वही राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा रोजगार तो जरूर पर उसके लिए नेता पुत्र या पुत्री होना जरुरी है या फिर जेब मे नोटो का बंडल होना चाहिए,

इस मौके प्रदेश महासचिव युकां मनीष यादव,ब्लॉक अध्यक्ष डोईवाला स्वतंत्र बिष्ट,ब्लॉक अध्यक्ष नत्थनपुर मंजीत रावत,पूर्व क्षेत्र पंचायत करतार सिंह,डोईवाला नगरपालिका सभासद बलविंदर सिंह व गौरव मल्होत्रा,संगीता तोमर,शालिनी नेगी,आशिक अली,मनोज पाल,तेजपाल सिंह,शुभम काम्बोज,आरिफ अली, रजा,साहिल,आदिल, रोहितदीप,रोहन,अमन बिष्ट,वसीम,सूरज, भट्ट,अतुल शर्मा,आदि रहे।।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने दिव्यांग छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा के लिए निःशुल्क ऑन लाईन कोचिग व्यवस्था किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को दी स्वीकृति

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!