
डोईवाला। लखीमपुर में किसानों की हत्या और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में डोईवाला ऋषिकेश रोड स्थित कांग्रेस भवन में प्रदर्शन कर रैली निकाली।
और भाजपा सरकार का पुतला पुतला दहन किया गया। पुतला दहन में गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, राजीव गांधी पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक मोहित शर्मा, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी, अजय रावत, पार्षद बलविंदर सिंह, अब्दुल कादिर, नागेंद्र सिंह, किसान नेता जसवंत सिंह, शुभम चौहान आदि उपस्थित रहे।