
रिकार्ड स्तर पर गिरी तेज की कीमतें फिर भी नहीं घटाए दाम
डोईवाला। जिला कांग्रेस कमेटी परवादून के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, पेट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि को लेकर डोईवाला रेलवे स्टेशन के समीप केंद्र सरकार व राज्य सरकार का पुतला फूँका।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर पूर्ण रुप से विराम लगाने में असफल साबित हुई है। कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर कम होने के बावजूद लोगों को महंगा तेल दिया जा रहा है।
डीजल की कीमतें पेट्रोल से भी अधिक हो गई हैं। जिससे कि खेती करने वाले किसानों, ट्रांसपोर्टरों और अन्य लोगों को महंगा डीजल खरीदने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
कोविड-19 की वजह से पहले ही जनता काम ना होने से परेशान है। केंद्र सरकार ने जनता को राहत देने के बजाय महंगाई बढाकर किसानों पर और अधिक बोझ लाद रही है।
नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि जो लोग जनता के साथ खड़े होकर आवाज उठा रहे हैं उन पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। मोहित शर्मा, रणजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी, मोहित उनियाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, भारत भूषण कौशल, सभासद अब्दुल कादिर, नागेंद्र सिंह, राजन थापा ,जसविंदर सिंह, विमाल गोला, आदि मौजूद रहे।