उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
डोईवाला में पाए गए दो कोरोना पॉजिटिव, दून अस्पताल में भर्ती करवाया

देहरादून। डोईवाला की केशवपूरी बस्ती और जीवनवाला में एक युवती और एक व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाए गये हैं।
केशवपुरी बस्ती में 19 साल की एक युवती दिल्ली से लौटी थी। जिसकी आशा रोड़ी बॉर्डर पर जांच हुई थी। युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं जीवनवाला में फरीदाबाद से लौटे एक 48 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस व्यक्ति का रायवाला में सेंपल लिया गया था।
सी एच सी डोईवाला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 के एस भंडारी ने कहा कि दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को दून अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों अपने घरों में क़वारन्टीन थे।
युवती और व्यक्ति के परिजनों को होम क़वारन्टीन कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन केशवपुरी बस्ती और जीवनवाला कुछ हिस्से को सील कर सकता है।