चमोली। सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा घेराव के लिऐ जाने से पूर्व हैलीकॉप्टर से गौचर हवाई पट्टी में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेसजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस अंकिता भंडारी कांड, बेरोजगार पर हुये लाटी चार्ज, महंगाई, घपले घोटाले जैसे बुनियादी सवालों पर सरकार को घेरने का काम करेगी। कांग्रेस जनता की आवाज बनकर बुनियादी सवालों पर सरकार को घेरेगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लोग महंगाई से कराह रहें हैं सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। सरकार के कुशासन से आम जनता आजिज आ चुकी है। इस सरकार के कार्यकाल में महिलाओं की अस्मिता दांव पर लग गई है। सरकार किसी की सुनने को तैयार नहीं है। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल ब्रह्मचारी, शांति प्रसाद भट्ट, विजय गुनसोला, कुलदीप पंवार, देवेंद्र नोडियाल, आदित्य शंकर खत्री, मुर्तवा वेग, संदीप कुमार, प्रशांत शर्मा, विजय शर्मा, लक्ष्मण रावत, प्रदीप थपलियाल, कमल रावत, चन्दन मीना, किशोरी नेगी, ईश्वर विष्ट, गम्भीर भंडारी, हिमांशु कैतुरा, जसवंत चौहान, रवि सिंधवाल, विजय प्रसाद डिमरी, जगदीश कनवासी, सुनील पंवार, शिव लाल भारती, गौरव कपूर, अजय किशोर भंडारी, अर्जुन नेगी, सन्तोष कोहली, जय नेगी, देशराज रावत, सुशील राठी, आनन्द सिंह नेगी, अनिल, सुरेन्द्र शाह, वीरेंद्र राणा आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।