गौचर। जिला क्रिकेट संघ चमोली द्वारा आयोजित 21th जिला क्रिकेट लीग में आज
करणशीला कर्णप्रयाग और गोपेश्वर के बीच मुकाबला खेला गया।
यहां क्रीड़ा मैदान में चमोली जिला लीग का मैच करणशीला कर्णप्रयाग vs गोपेश्वर के बीच
मुकाबला खेला गया। गोपेश्वर की टीम ने टॉस जीता। और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला
किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपेश्वर की पूरी टीम ने 39.1 ओवरों की समाप्ति पर 219
रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गयी। जिसमें सबसे ज्यादा रन शैलेन्द्र रौथान ने 49
रन , प्रमोद ने 48 रन , हेम पुजारी ने 22 का योगदान दिया।
करणशीला कर्णप्रयाग की और से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा सफलता अभिषेक नेगी ने 5
सफलता, जितेंद्र ने 3 सफलता , प्रवीण चौहान ने 2 सफलताएं अर्जित की। लक्ष्य का पीछा
करने उतरी। करणशीला कर्णप्रयाग की पूरी टीम ने 37 ओवरों मैं 200 रन बनाये जिसमें
करणशीला कर्णप्रयाग की पूरी टीम आल आउट हो गयी। जिसमे सबसे ज्यादा रन अमित
मैखुरी ने 46 रन , दीपक राना ने 41 रन , जितेंद्र ने 24 रनों का योगदान दिया ।
गोपेश्वर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा सफलता राहुल ने 4 सफलता, हेम पुजारी व गौरव को 2
– 2 सफलताएं , अंकित रावत को 1 सफलता अर्जित हुई।
गोपेश्वर ने ये मुकाबला 19 रनों से जीत लिया। चमोली ज़िला लीग के फाइनल में पंहुचने वाली
पहली टीम बनी गोपेश्वर बुल्स। कल का मैच रॉयल क्लब नंदासेन और न्यू स्टार क्रिकेट
अकेडमी गौचर के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
इस मौके पर पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के ज़िला अध्यक्ष पवन सिंह भंडारी,
कर्णप्रयाग ब्लॉक प्रभारी प्रदीप भंडारी , लीग प्रभारी सूरज रावत , समाजसेवी संतोष कोहली
जी , देवलीबगड़ से जयकृत सिंह रावत , गौचर से रोशन कोरंगा , भगवान सिंह , सिमली से
नागेंद्र नेगी, मैच के निर्णायक नितेश बिष्ट, नवीन खंडूरी और मैच के स्कोरर धीरेंद्र
लिंगवाल उपस्थित थे ।
Back to top button
error: Content is protected !!