उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

जोशीमठ में प्रभावितों के लिए पुनर्वास को ढाक में “निर्माण कार्य प्रगति पर”

जोशीमठ। जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए ढाक में निर्माण कार्य

प्रगति पर है। केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रूडकी एवं आरडब्लूडी की देखरेख में ढाक में

चिन्हित भूमि का समतलीकरण के बाद प्लिंथ लेवल का कार्य प्रगति पर है। यहां पर बिजली,

पानी, सीवर आदि व्यवस्थाओं के लिए भी कार्रवाई आरंभ हो गई है।

प्रभावित परिवारों के तीक्ष्ण एवं पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों, विशेष पुनर्वास पैकेज की अग्रिम

धनराशि, सामान ढुलाई व तात्कालिक आवश्यकताओं एकमुश्त विशेष ग्रांट और घरेलू

सामग्री क्रय हेतु 623 प्रभावितों क़ो 400.27 लाख की राहत धनराशि वितरित की गई है।

आपदा प्रभावित 250 परिवारों के 902 सदस्यों को राहत शिविरों में रूकवाया गया है।

राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, चिकित्सा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं प्रभावितों को

उपलब्ध कराई जा रही हैं। वर्तमान तक राहत शिविरों में 1223 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण

किया गया है। शीतलहर को देखते हुए राहत शिविरों में प्रभावितों के लिए हीटर, गरम कपडे,

कंबल उपलब्ध कराए जा रहे है। सार्वजनिक स्थानों, चौराहों एवं राहत शिविरों के आसपास

20 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की गई है।

ललिता प्रसाद लखेड़ा

ये भी पढ़ें:  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि, सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में उत्तराखंड को मिला तीसरा पुरस्कार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!