अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
नगर पालिका ने सभी पीठ/हाट बाजारों पर 31 मार्च तक रोक लगाई

कोरोना वायरस के कारण सभी पीठ बाजारों पर 31 मार्च तक रोक
डोईवाला। नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक क्षेत्र में लगने वाली पीट बाजार पर रोक लगा दी है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस को देखते हुए नगर पालिका परिषद के समस्त वार्डों में लगने वाले हाट या पीट बाजारों पर 31 मार्च तक पूर्णता प्रतिबंध लगाया जाता है।
लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए नगर प्रशासन ने ये कदम उठाया है। पालिका प्रशासन में इस संदर्भ में पालिका अध्यक्ष, जिला अधिकारी, एसडीएम, सभासदों, सफाई निरीक्षकों, थाना पुलिस, चौकी पुलिस आयोजकों आदि को सूचना दे दी है।