उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

Jolly Grant और Kaluwala में पीएम मोदी की ‘मन की बात’ सुनी, पूर्व पीएम वाजपेयी जी की जयंती भी मनाई 

Dehradun. जौलीग्रांट के शक्ति केंद्र 1 व 2 नपा वार्ड 7 जौलीग्रांट अठूरवाला के कोठारी मोहल्ला में भाजपाईयों ने पीएम मोदी के मन की बात को सुना।

और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी का 98 जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहरी वाजपेयी के बताए रास्ते पर भाजपाई आगे बढ रहे हैं। और मोदी के नेतृत्व में देश पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बना रहा है।

इस अवसर पर में ऊधम सिंह, पुष्कर सिंह बिष्ट, महेंद्र राना, युद्धवीर चौहान, सुंदर सिंह रावत ,किशोर सिंह नेगी ,गज मोहन , वीरेंद्र सिंह, भोलानाथ, गोपाल सजवान, सुशील डिमरी, ललित

मोहन, सुमेर चंद, दिनेश सिंह, शंकर सिंह नेगी, बिजेंदर तिवारी, अमरीश भट्ट, शिवम भट्ट, अनुराग थपलियाल, ललित मोहन, मधु उपाध्याय, पुष्पा कुंमाई , कुंवारा देवी, कृष्णा देवी,

सोमवती देवी, संध्या देवी, कौशल्या देवी, अनीता डोभाल, सुमन भट्ट, पुष्पा देवी, शांता कुमांई, शांता चौधरी, रीता देवी, वीर सिंह रावत, आदि उपस्थित रहे।

वहीं कालूवाला बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुना गया। और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा

बाजयेयी की तस्वीर पर फूल-मालाएं भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दिगम्बर नेगी ने बाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर दौड़ और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, प्रधान पंकज रावत, सुधीर क्षेत्री, ललित जयसवाल, भारत नेगी, धीरेंद्र कृषाली, चंद्रपाल नेगी, अनूज उनियाल, नीरज

प्रजापति, रजत कन्डारी, हेमंत नेगीआदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  देहरादून जिले में बनाए गए 1880 मतदेय स्थल, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सखी मतदान केन्द्र

Related Articles

Back to top button